Vande Bharat Sleeper Launch Soon Latest Update Indian Railways Good News Check Details Vande Bharat: देश को मिलने जा रही पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, आ गया बड़ा अपडेट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Vande Bharat Sleeper Launch Soon Latest Update Indian Railways Good News Check Details

Vande Bharat: देश को मिलने जा रही पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, आ गया बड़ा अपडेट

  • Sleeper Vande Bharat: यह ट्रेन चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CCRS) की मंजूरी के बाद लॉन्च की जाएगी। CCRS जांच जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके जरिए ट्रेन के टेक्निकल पैरामीटर्स पर जांच होती है। इसी महीने सीसीआरएस की मंजूरी मिल सकती है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 March 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
Vande Bharat: देश को मिलने जा रही पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, आ गया बड़ा अपडेट

Sleeper Vande Bharat: देशभर के ज्यादातर राज्यों में चेयरकार वाली वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं। अब स्लीपर वंदे भारत का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। पहले कहा जा रहा था कि जनवरी या फरवरी तक इसकी शुरुआत हो सकती है, लेकिन मार्च आ गया है, पर स्लीपर वाली वंदे भारत का अता-पता नहीं है। इस बीच, इसको लेकर नया अपडेट सामने आया है। यह ट्रेन चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CCRS) की मंजूरी के बाद लॉन्च की जाएगी। CCRS जांच जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके जरिए ट्रेन के टेक्निकल पैरामीटर्स पर जांच होती है। इसी महीने सीसीआरएस की मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद यह जल्द ही देश को पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन मिल जाएगी।

‘ईटी नाऊ’ की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि स्लीपर वंदे भारत की लॉन्चिंग से पहले सीसीआरएस उसकी जांच करेंगे और इसकी मंजूरी मार्च महीने में ही मिल जाएगी। यानी कि यह साफ हो गया है कि स्लीपर वंदे भारत जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आ सकती है। इसके जरिए लंबी दूरी की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को काफी आराम मिलेगा। वे लेटकर आराम से सफर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली से छपरा के रास्ते 8 मार्च से पटना तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन
ये भी पढ़ें:होली पर बिहार-यूपी वालों को राहत, दिल्ली से वंदे भारत समेत 12 ट्रेनें चलेंगी

बता दें कि स्लीपर वंदे भारत का ट्रायल रन भी जनवरी महीने में पूरा हो चुका है। आरडीएसओ ने लगभग महीनेभर तक विभिन्न रूटों पर ट्रेन का ट्रायल रन किया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ट्रेन में कोई तकनीकी दिक्कत तो नहीं है। वंदे भारत का ट्रायल रन भी सक्सेसफुल रहा। स्लीपर वंदे भारत लॉन्च होने के बाद रेल मंत्रालय कई स्लीपर वर्जन वाली ट्रेनों को लॉन्च करेगा। अधिकारियों की मानें तो इस साल अप्रैल से दिसंबर के बीच में नौ स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इन्हें विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा।