हमने तो किसी का नाम नहीं लिया; गद्दार विवाद में हाई कोर्ट से क्या बोले कॉमेडियन कुणाल कामरा
- मद्रास हाई कोर्ट में जस्टिस सुंदर मोहन की बेंच ने कामरा की याचिका पर सुनवाई की। कामरा के वकील ने कहा कि किसी का नाम नहीं लिया गया है, उन्होंने कई लोगों के बारे में बात की है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को कथित रूप से कॉमेडी शो में गद्दार बोलकर फंसे कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने कॉमेडियन को अग्रिम जमानत दे दी है। सुनवाई के दौरान कामरा के वकील ने बताया कि कॉमेडियन ने किसी का भी नाम नहीं लिया था और सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि व्यंग्य, पैरोडी स्वीकृत भाषा का हिस्सा है।
बार एंड बेंच के अनुसार, मद्रास हाई कोर्ट में जस्टिस सुंदर मोहन की बेंच ने कामरा की याचिका पर सुनवाई की। कामरा के वकील ने कहा, ''किसी का नाम नहीं लिया गया है, उन्होंने कई लोगों के बारे में बात की है। पैरोडी व्यंग्य का हिस्सा है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि व्यंग्य, पैरोडी स्वीकृत भाषण का हिस्सा है।''
कोर्ट ने यह भी पूछा कि जब एक निश्चित प्रतिवादी को नोटिस जारी किया गया है, तो याचिका कैसे पेश की जा सकती है। इस पर कामरा के वकील ने कहा कि नोटिस दिया जा सकता है, लेकिन तब तक सुरक्षा की मांग की जाती है। सुनवाई के दौरान कामरा के वकील ने कहा, ''असली धमकियां दी जा रही हैं.. सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्रियों का रिकॉर्ड है। 500 से ज्यादा लोग।''
कामरा के वकील ने कहा कि वे कहते हैं कि वे उन्हें शिवसेना स्टाइल में सिखाएंगे। 'शिवसेना स्टाइल' क्या है, यह तो सभी जानते हैं। जिन लोगों ने होटल में तोड़फोड़ की - उन पर कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई, उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। इस तरह की धमकी का सामना मैं कर रहा हूं।
कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार
महाराष्ट्र विधान परिषद ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार कर लिया है। कामरा पर हाल में एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कथित रूप से अपमान करने का आरोप है। नोटिस में शिवसेना (उबाठा) नेता सुषमा अंधारे का भी नाम है। महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने बृहस्पतिवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उन्होंने ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष को लेकर कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार कर लिया है और इसे विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है। यह विवाद खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कामरा के हालिया शो से उपजा है, जहां उन्होंने एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक पैरोडी गीत प्रस्तुत किया था।