17 year old kidnapped raped in ghaziabad graveyard beat on resistance नाबालिग को दोस्त ने मिलने बुलाया, कब्रिस्तान में बनाया हवस का शिकार; विरोध करने पर पीटा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़17 year old kidnapped raped in ghaziabad graveyard beat on resistance

नाबालिग को दोस्त ने मिलने बुलाया, कब्रिस्तान में बनाया हवस का शिकार; विरोध करने पर पीटा

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। यहां एक 17 साल की नाबालिग लड़की को दो लोग कब्रिस्तान लेकर गए। जहां एक ने उसके साथ रेप किया। एक आरोपी को लड़की पहले से जानती थी। दोनों फरार हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। पीटीआईThu, 27 March 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग को दोस्त ने मिलने बुलाया, कब्रिस्तान में बनाया हवस का शिकार; विरोध करने पर पीटा

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। यहां एक 17 साल की नाबालिग लड़की को दो लोग कब्रिस्तान लेकर गए। जहां एक ने उसके साथ रेप किया। आरोपी को लड़की पहले से जानती थी। पुलिस में बताया कि उन्होंने शिकायत के आधार पर इजराइल और अशरफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों फिलहाल फरार हैं। यह घटना सोमवार दोपहर को मोदीनगर के निवाड़ी इलाके में घटित हुई।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपियों में से एक ने लड़की को पानी की टंकी के पास बुलाया और जब वह वहां पहुंची तो उसने और उसके एक दोस्त ने उसे मोटरसाइकिल पर कब्रिस्तान चलने के लिए मजबूर किया। कब्रिस्तान में उनमें से एक ने उसके साथ रेप किया, जबकि दूसरा निगरानी कर रहा था। डीसीपी (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि जब पीड़िता मदद के लिए चिल्लाई तो आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसकी पिटाई की।

डीसीपी ने बताया, "पीड़ित नाबालिग ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई। वे तुरंत उसे निवाड़ी पुलिस स्टेशन ले गए और शिकायत दर्ज कराई।" डीसीपी ने बताया कि लड़की की मेडिकल जांच कराई गई है और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज किया गया है। दूसरी ओर विजयनगर थानाक्षेत्र में देर रात अनजान कैब चालक से लिफ्ट लेना युवती को भारी पड़ गया। चालक युवती को सुनसान रास्ते पर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।

विरोध करने पर चालक ने मारपीट कर युवती को कैब से उतार दिया और अंधेरे में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार को आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने बताया कि घटना से वह बहुत डर गई थी। 25 मार्च को वह मां के साथ विजयनगर थाने पहुंची और कैब का नंबर देते हुए उसके चालक के खिलाफ शिकायत दी। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि कैब के नंबर के आधार पर आरोपी चालक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।