44 lakh rupees extorted through digital arrest in delhi Police arrested 4 accused दिल्ली में डिजिटल अरेस्ट कर ऐठें 44 लाख रुपए, विदेश से मिल रही थी मदद; पुलिस ने दबोचे 4 आरोपी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़44 lakh rupees extorted through digital arrest in delhi Police arrested 4 accused

दिल्ली में डिजिटल अरेस्ट कर ऐठें 44 लाख रुपए, विदेश से मिल रही थी मदद; पुलिस ने दबोचे 4 आरोपी

पुलिस के मुताबिक, मामले में 29 जनवरी को मयूर विहार फेज एक निवासी विरेंद्र कुमार इंदोरा ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की शिकायत दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ जालसाजों ने सीबीआई अधिकारी बनकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने के बाद उनसे 44.5 लाख रुपये ठग लिए।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, रजनीश पांडेSun, 9 March 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में डिजिटल अरेस्ट कर ऐठें 44 लाख रुपए, विदेश से मिल रही थी मदद; पुलिस ने दबोचे 4 आरोपी

नई दिल्ली पूर्वी जिला साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर 44.5 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में चार जालसाजों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि आरोपियों ने सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी की पूरी वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पहचान जयपुर निवासी दिनेश, प्रशांत, प्रकाश चौधरी और गजेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से जालसाजी में इस्तेमाल चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि ये लोग विदेश में बैठे स्कैमर्स के संपर्क में हैं जो विदेश में बैठकर भारतीयों के साथ डिजिटल अरेस्ट और अन्य तरीकों से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के अन्य गुर्गों और भारत में उनके नेटवर्क के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। आरोपी प्रकाश एमएनआईटी, जयपुर का छात्र रहा है। हालांकि इसने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। जबकि गजेंद्र ग्रैजुएट है और वर्तमान में सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहा था। इसके पिता सऊदी में ड्राइवर का काम करते हैं। वहीं, प्रशांत शादी और समारोहों में डीजे और दिनेश उसके हेल्पर का काम करता है। दिनेश ने प्रशांत के साथ मिलकर ठगी में इस्तेमाल बैंक खाता उपलब्ध कराया था। इनके अलावा गिरोह के मास्टरमाइंड महेश नेहरा औक महेंद्र दारा नामक आरोपियों की पुलिस को अभी तलाश है। महेश नेहरा विदेशी स्कैमर्स से सीधे संपर्क में था और ठगी की रकम को ठिकाने लगाने समेत गिरोह का सारा काम इसी के इशारे पर होता था।

पुलिस के मुताबिक, मामले में 29 जनवरी को मयूर विहार फेज एक निवासी विरेंद्र कुमार इंदोरा ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की शिकायत दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ जालसाजों ने सीबीआई अधिकारी बनकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने के बाद उनसे 44.5 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोपियों के बैंक खाते और व्हाट्सऐप की जानकारी निकाली। बैंक खाता जयपुर निवासी दिनेश सिंगाढिया के नाम पर था और इस खाते में पीड़ित की ओर से 38 लाख रुपये भेजे गए थे। ये रकम कुचामन सिटी में बैंक के ब्रांच से निकाल ली गई थी। बैंक की सीसीटीवी फुटेज और तकनीकि टीम की मदद से एक आरोपी की पहचान कर पुलिस ने पांच मार्च को जयपुर में छापा मारा और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि पांच अन्य लोग इस पूरी वारदात में शामिल हैं। उसकी निशानदेही पर प्रशांत, प्रकाश और गजेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में इन सभी के पास से जालसाजी में इस्तेमाल चार मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए।