boy tried sneaking his girlfriend into a boys hostel in a suitcase sonipat video viral गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर कॉलेज हॉस्टल में ले जा रहा था लड़का, गजब का वीडियो वायरल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़boy tried sneaking his girlfriend into a boys hostel in a suitcase sonipat video viral

गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर कॉलेज हॉस्टल में ले जा रहा था लड़का, गजब का वीडियो वायरल

दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर सोनीपत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कॉलेज हॉस्टल में स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद करके ले जाते हुए पकड़ा गया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, सोनीपतSat, 12 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर कॉलेज हॉस्टल में ले जा रहा था लड़का, गजब का वीडियो वायरल

दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर सोनीपत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक कॉलेज हॉस्टल में स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद करके ले जाते हुए पकड़ा गया। लड़की के मुंह से एक बार चीख निकल पड़ी जिसे गार्ड्स ने सुन लिया और प्लान फेल हो गया। हालांकि, हिन्दुस्तान इस घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि कुछ गार्ड्स मिलकर सूटकेस को खोल रहे हैं। वहां खड़े कुछ अन्य स्टूडेंट सबकुछ वीडियो में रिकॉर्ड करते रहे। यह देखकर सभी हैरान रह गए कि भीतर से एक लड़की निकली। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घटना सोनीपत की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की है। यह साफ नहीं है कि सूटकेस से निकली लड़की उसी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थी या बाहर की।

बताया जा रहा है कि लड़की तब पकड़ी गई जब एक जगह झटका लगने पर लड़की के मुंह से चीख निकल पड़ी। सूटकेस में लड़की की आवाज सुनकर गार्ड्स ने रोक लिया और खोलकर दिखाने को कहा। यूनिवर्सिटी की तरफ से इस वीडियो को लेकर अभी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है।

एक यूजर ने कहा, 'इन दिनों सूटकेस का इस्तेमाल कई तरीके से हो रहा है। खैर, मुझे आइडिया अच्छा लगा। हालांकि, इसे आजमाने की मेरी उम्र निकल चुकी।' एक अन्य एक्स यूजर ने कहा, 'ऐसा एक बार हमारे हॉस्टल में भी हो चुका है।'