CM Yogi Adityanath will come to Noida today, will give many gifts including expansion of Ganga water project CM योगी आज आएंगे नोएडा, गंगाजल परियोजना का विस्तार करने समेत देंगे कई तोहफे, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़CM Yogi Adityanath will come to Noida today, will give many gifts including expansion of Ganga water project

CM योगी आज आएंगे नोएडा, गंगाजल परियोजना का विस्तार करने समेत देंगे कई तोहफे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर आ रहे हैं। वह नोएडा में गंगाजल परियोजना के विस्तार समेत 924 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा/ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
CM योगी आज आएंगे नोएडा, गंगाजल परियोजना का विस्तार करने समेत देंगे कई तोहफे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर आ रहे हैं। वह नोएडा में गंगाजल परियोजना के विस्तार समेत 924 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री साठा चौरासी गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर सेक्टर-128 के जेपी विश टाउन में बने हैलीपैड पर उतरेंगे। वह सिफी कंपनी के डेटा सेंटर व एमओक्यू कंपनी का शुभारंभ, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नए ऑफिस के भूमिपूजन, ग्रेटर नोएडा में शारदा ग्रुप के 600 बिस्तर की मेडिसिटी का उद्घाटन, बस-वे के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वह शाम 4:45 बजे कोट गांव के अवाडा से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री जिन चार कंपनियों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, वे 15 हजार 250 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। दावा है कि ये कंपनियां 11,700 रोजगार देंगी।

चार कंपनियां 15 हजार करोड़ का निवेश करेंगी

1. नोएडा में सीफी कंपनी का डाटा सेंटर बनकर तैयार : भूखंड संख्या-बी-11, 12 और 13, सेक्टर-132 में सीफी एसकेवीए सॉफ्ट वेयर सॉल्यूशन कंपनी के डेटा सेंटर का लोकार्पण होगा। 27 मई 2005 में करीब 20 हजार वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया गया। तय समय पर निर्माण नहीं करने और अन्य वजहों से वर्ष 2019 में आवंटन निरस्त कर दिया गया। फिर इसे री-स्टोर करने के बाद 6 मार्च 2025 को क्रियाशील प्रमाणपत्र जारी किया गया। कंपनी करीब 10 हजार करोड़ का निवेश करेगी और 700 लोगों को रोजगार देगी।

2. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का भूमिपूजन : भूखंड संख्या-ए-1 और 2, सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के लिए भूमिपूजन होगा। ये भूखंड 40 और 20 हजार वर्गमीटर के हैं। प्राधिकरण ने भूखंड का आवंटन 1 अप्रैल 2021 को किया था। नक्शे को 19 दिसंबर 2024 को मंजूरी दी गई। अब कंपनी को 2027 तक निर्माण करने का समय दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी करीब 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 3 हजार लोगों को रोजगार देगी।

3. एमएक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी का शुभारंभ : भूखंड संख्या-ए-3, सेक्टर-145 में एमएक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी बनकर तैयार हो चुकी है। कंपनी 19800 वर्ग मीटर के भूखंड पर बनी है। नोएडा प्राधिकरण ने 28 जुलाई 2021 को इसका आवंटन किया, जबकि 28 अक्तूबर 2024 को क्रियाशील प्रमाणपत्र दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एक हजार प्रत्यक्ष व दो हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगी।

4. सोलर कंपनी अवाडा का लोकार्पण होगा : मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा के सेक्टर इकोटेक सेक्टर-16 स्थित अवाडा कंपनी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कंपनी इस परिसर में सोलर पैनल व अन्य उपकरण का निर्माण करेगी। कंपनी को करीब 50 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। यह कंपनी अब बनकर तैयार हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पांच हजार लोगों को रोजगार देगी।

आज रास्ते बदलेंगे

मुख्यमंत्री कार्यक्रमों के दौरान कई जगह सड़क मार्ग के जरिये जाएंगे। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस जरूरत के हिसाब से वाहनों के रास्तों में बदलाव करेगी। डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि शनिवार को सुबह 11 से लेकर शाम करीब छह बजे तक जगह-जगह ट्रैफिक रोका जाएगा। ग्रेनो एक्सप्रेसवे, सेक्टर-93, 128, 132, 142, 143, 144, 145, 146, एक्सपो मार्ट, शारदा विश्वविद्यालय, एलजी गोलचक्कर, परी चौक आईएफएस विला गोलचक्कर, पी-3, एच्छर चौक, होंडा सीएल, नटमढैया गोलचक्कर, सेक्टर-36 गोलचक्कर, दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी मार्ग, दादरी-सिकंद्राबाद रास्ते पर जरूरत के हिसाब से बदलाव होगा।