Delhi IMD Weather Forecast Thunderstorm Rain Yellow Alert For Today Latest Update दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा; बारिश की भी चेतावनी, पढ़िए IMD का नया अपडेट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi IMD Weather Forecast Thunderstorm Rain Yellow Alert For Today Latest Update

दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा; बारिश की भी चेतावनी, पढ़िए IMD का नया अपडेट

आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम का क्या हाल रहेगा, मौसम विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है। आईएमडी ने अगले एक हफ्ते के लिए मौसम की भविष्यवाणी की है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा; बारिश की भी चेतावनी, पढ़िए IMD का नया अपडेट

दिल्ली में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है। कई इलाकों में तेज हवा चल रही है। मौसम विभाग ने बारिश की भी आशंका जताई है। दरअसल आईएमडी ने अगले एक हफ्ते के लिए मौसम की भविष्यवाणी की है। इसके मुताबिक आज दिल्ली में तूफान के साथ बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 11 मई को बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। हालांकि इसके बाद तापमान बढ़ सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 17 मई तक आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं और अधिकतम तापमान भी 39-40 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 26-29 डिग्री रह सकता है। 12 मई को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 39 और 26 डिग्री, 13 मई को 39 और 28 डिग्री, 14 मई को 40 और 28 डिग्री, 15 मई को 40 और 27 डिग्री, 16 मई को 40 और 28 डिग्री औऱ 17 मई को 40 और 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

शनिवार को कैसा रहा मौसम?

दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई, जबकि शहर में घने बादल छाए रहे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को गरज के साथ बूंदाबांदी, बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की थी।

आईएमडी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.7 डिग्री कम है। आईएमडी ने सामान्यतः बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गई।

भाषा से इनपुट