IPL फैंस को दिल्ली मेट्रो का तोहफा, मैच खत्म होने पर आराम से पहुंचेंगे घर; लास्ट ट्रेन की बदली टाइमिंग
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के टी-20 क्रिकेट मैच देखने के लिए मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में विस्तार किया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के टी-20 क्रिकेट मैच देखने के लिए मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में विस्तार किया है। यह बदलाव 13, 16, 27 और 29 अप्रैल और 11 मई को होगा। यह स्टेडियम वायलेट लाइन यानी कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर (वायलेट लाइन) पर दिल्ली गेट/आईटीओ मेट्रो स्टेशन के पास है।
मैच खत्म होने के बाद इन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक होने वाली भीड़ को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय को लगभग एक-दो घंटे बढ़ाकर मैच के दिन 76 अतिरिक्त ट्रेन ट्रिप लगाएगी। इससे दर्शक मेट्रो का उपयोग करके आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि इस कदम का उद्देश्य मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों के लिए एक सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। हालांकि, जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक की आखिरी ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
इस समय तक उपलब्ध रहेगी मेट्रो सेवा
● रेड लाइन: रिठाला से 00:15 बजे, शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से 00:10 बजे
● येलो लाइन : समयपुर बादली से 00:20 बजे, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से 23:45 बजे
● ब्लू लाइन : नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली से 12 बजे, द्वारका सेक्टर-21 से 23:45 बजे
● वायलेट लाइन: कश्मीरी गेट से 00:25 बजे, राजा नाहर सिंह से 23:20 बजे
● पिंक लाइन : मजलिस पार्क और शिव विहार से 00:10 बजे
● मैजेंटा लाइन: जनकपुरी से 00:30, बॉटेनिकल गार्डन से 00:45 बजे
● ग्रे लाइन : द्वारका से 01:30 बजे, ढासां बस स्टैंड से 01:15 बजे