दिल्ली-NCR में धूल भरी तेज आंधी और बारिश; कब तक रहने वाला है ऐसा मौसम
भीषण गर्मी से दिल्ली और एनसीआर के लोगों को राहत मिल गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे इलाके में गुरुवार शाम मौसम ने करवट ली।

भीषण गर्मी से दिल्ली और एनसीआर के लोगों को राहत मिल गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे इलाके में गुरुवार शाम मौसम ने करवट ली। धूल भरी तेज आंधी चली तो कई इलाकों में बारिश भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार तक तेज हवा और शनिवार तक बारिश-बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार शाम करीब 4 बजे मौसम अचानक बदल गया और धूल भरी आंधी चलने लगी। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में तेज गरज के साथ बारिश भी हुई। पूर्वी दिल्ली में तो कुछ देर बहुत तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक एनसीआर में हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई।धूल भरी आंधी का दौर शुक्रवार तक रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। दोनों ही दिन बादल छाए रहने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है।
12 को भी हल्की बारिश, फिर बढ़ेगा तापमान
12 अप्रैल को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को भी अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री रहने की संभावना है। इसके बाद 13 अप्रैल से दोबारा तापमान में तेजी आ सकती है। हालांकि, 15 और 16 अप्रैल को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।