Delhi recorded the highest minimum temperature in 3 years, what was the mercury level including AQI दिल्ली में तीन साल में सबसे अधिक दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान, AQI समेत कितना रहा पारा?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi recorded the highest minimum temperature in 3 years, what was the mercury level including AQI

दिल्ली में तीन साल में सबसे अधिक दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान, AQI समेत कितना रहा पारा?

  • राजधानी दिल्ली में बीते तीन सालों में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया है। बीते दिनों हुई बारिश के चलते एक्यूआई में भी सुधार देखा गया है। जानिए डिटेल।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में तीन साल में सबसे अधिक दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान, AQI समेत कितना रहा पारा?

ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते दिनों-दिन धरती गर्म हो रही है। धरती के गर्म होने का एक उदाहरण मौसम विज्ञान के ताजा आंकड़ों में देख सकते हैं। राजधानी दिल्ली में बीते तीन सालों में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया है। रविवार को दिल्ली में पारा 26 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक रहा।

मौसम विभाग ने बताया कि इससे पहले इस तरह के तापमान में बढ़ोतरी साल 2022 में देखी गई थी। उस साल दिल्ली का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं अगर आज रविवार को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान की बात करें तो यह 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक था।

ये भी पढ़ें:गंगनहर में बोरा में बंद मिली मासूम की लाश; हत्या से पहले नाबालिग से रेप की आशंका

ह्यूमिडिटी यानी आर्द्रता की बात करें तो इसका स्तर 63 प्रतिशत से 38 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बताया कि रविवार शाम 4 बजे शहर की एअर क्वालिटी (वायु गुणवत्)ता 'मध्यम' श्रेणी में थी। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 140 दर्ज किया गया। हवा में सुधार की वजह बीते दिनों हुई बारिश को बताया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है।

राहत की बात यह भी है कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले सप्ताह में लू चलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी से थोड़ी गर्माहट बढ़ेगी। बीते रोज हुई बारिश और के चलते हवा में ठंडक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:50 सर्टिफिकेट, 10 मेडल, फिर भी इंटर्नशिप नहीं; DU की टॉपर छात्रा ने सुनाई आपबीती
ये भी पढ़ें:मृतक को 10 लाख, घायल को 5 लाख; मुस्तफाबाद हादसे में आप ने की मुआवजे की मांग