Brothers Attacked and Robbed of Mobile and Cash in Ballabgarh दो भाइयों से मारपीट कर नगदी और मोबाइल छीना, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBrothers Attacked and Robbed of Mobile and Cash in Ballabgarh

दो भाइयों से मारपीट कर नगदी और मोबाइल छीना

बल्लभगढ़ में दो भाइयों पर तीन युवकों ने हमला कर दिया। घटना 10 अप्रैल की रात को हुई जब वे ट्रैक्टर-ट्रॉली से सरसों की तूड़ी ले जा रहे थे। हमलावरों ने मारपीट कर 2000 रुपये और मोबाइल छीन लिया। पीड़ितों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 12 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
दो भाइयों से मारपीट कर नगदी और मोबाइल छीना

बल्लभगढ़, संवाददाता। सरसों की तूड़ी लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे दो भाइयों से तीन युवकों ने रास्ते में मारपीट कर मोबाइल और दो हजार रुपये छीन लिए। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गांव आंधाका निवासी जब्बार ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई असलम फर्रुखनगर, गुड़गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सरसों की तूड़ी भरकर रैवासन पर खड़े थे। 10 अप्रैल की रात 11 बजे वह मोहना गांव के मास्टर भट्ठा पर तूड़ी डालने के लिए रवाना हुए। वे केएमपी से पलवल उतरे और फिर अलावलपुर से होते हुए मोहना पहुंचे। मोहना में कांटा पर्ची कराकर वे गांव गोपीखेड़ा रोड होते हुए मास्टर भट्ठा की ओर जा रहे थे। सुबह 3:30 बजे जब वे केजीपी क्रॉसिंग से थोड़ा पहले पहुंचे तो एक काली गाड़ी उनके ट्रैक्टर के आगे आकर रुकी। उसमें से तीन युवक उतरे। उन्होंने गाली-गलौज की, नाम पूछा और फिर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने असलम की जेब से दो हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ितों ने बताया कि वे जान बचाने के लिए खेत की ओर भाग गए, जबकि लुटेरे मोहना की तरफ चले गए। इसके बाद दोनों भाई ट्रैक्टर लेकर मास्टर भट्ठा पहुंचे और वहां मुनीम के फोन से अपने ठेकेदार रामेश्वर को सूचना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।