रिचार्ज का पैसा दिलाने के बहाने खाते से 12 लाख निकाले
फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग के बैंक खाते से 12 लाख 39 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने मोबाइल रिचार्ज करते समय गलती से किसी और का नंबर रिचार्ज किया। पैसे वापस लेने के लिए कस्टमर केयर से...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने मोबाइल को रिचार्ज करने में लगे पैसों को वापस करने का झांसा देकर एक बुजुर्ग के बैंक खाते से करीब 12 लाख 39 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मूलरूप से महेन्द्रगढ़ के रहने वाले हैं। वह सेक्टर-30 में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि तीन फरवरी 2025 को अपने गांव पाली में काम से गए थे। इस दौरान उनके मोबाइल फोन का बैलेंस खत्म हो गया। इस बाबत उन्होंने ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन में लगे सिम कार्ड को रिचार्ज किया। लेकिन गलती से किसी और का मोबाइल फोन रिचार्ज हो गया। ऐसे में रिचार्ज करने में लगे पैसों को वापस लेने के लिए गूगल से संबंधित टेलीकॉम कंपनी का कस्टमर केयर नंबर ढूढ़ा। इसके बाद उस नंबर पर कॉल करने के दौरान एक व्यक्ति से बात हुई। उसने रिचार्ज के पैसों को वापस दिलाने का झांसा देकर बैंक संबंधित जानकारी ले ली और बैंक खाते से करीब 12 लाख 39 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी।
------------------------------
घर बैठे कमाई का झांसा देकर ठगे लाखों रुपये
फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से घर बैठे कमाई का झांसा देकर करीब चार लाख 65 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से संदेश आया। संदेश घर बैठे कमाई की बातें लिखी थी। उन्होंने संदेश पर अंकित लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया के एक ग्रुप से जोड़ लिया गया और प्री-पेड ऑनलाइन टास्क दिया गया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने झांसा देकर करीब चार लाख 65 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।