बुजुर्ग के बैंक खाते से 12 लाख निकाले
फरीदाबाद में एक बुजुर्ग को साइबर ठगों ने मोबाइल रिचार्ज के पैसे वापस दिलाने का झांसा देकर 12 लाख 39 हजार रुपये की ठगी कर दी। पीड़ित महेन्द्रगढ़ के रहने वाले हैं और उन्होंने ऑनलाइन रिचार्ज करते समय गलत...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने मोबाइल फोन को रिचार्ज करने में लगे पैसों को वापस करने का झांसा देकर एक बुजुर्ग के बैंक खाते से करीब 12 लाख 39 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मूलरूप से महेन्द्रगढ़ के रहने वाले हैं। वह सेक्टर-30 में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि तीन फरवरी 2025 को अपने गांव पाली में काम से गए थे। इस दौरान उनके मोबाइल फोन का बैलेंस खत्म हो गया। इस बाबत उन्होंने ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन में लगे सिम कार्ड को रिचार्ज किया। लेकिन लेकिन गलती से किसी और का मोबाइल फोन रिचार्ज हो गया। ऐसे में रिचार्ज करने में लगे पैसों को वापस लेने के लिए गूगल से संबंधित टेलीकॉम कंपनी का कस्टमर केयर नंबर ढूढ़ा। इसके बाद उस नंबर पर कॉल करने के दौरान एक व्यक्ति से बात हुई। उसने रिचार्ज के पैसों को वापस दिलाने का झांसा देकर बैंक संबंधित जानकारी ले ली और बैंक खाते से करीब 12 लाख 39 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।