पांच टीमों ने वाहनों की जांच की
फरीदाबाद में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है। बड़खल क्रेशर जोन रोड पर खनन विभाग ने औचक निरीक्षण किया। सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई, और अवैध खनन नहीं मिला। प्रशासन भविष्य में ऐसे...

फरीदाबाद। जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। रविवात रात बड़खल क्रेशर जोन रोड पर खनन विभाग और अन्य विभागों की पांच टीमों ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण अभियान चलाया। टीमों ने खनन से जुड़े कई वाहनों की जांच की और उनके दस्तावेजों की गहन पड़ताल की। जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि चेकिंग के दौरान सभी वाहनों के पास वैध ई-रवाना बिल पाए गए और कहीं भी अवैध खनन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार सतर्क है और जिले में ऐसे इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है जहां अवैध खनन की संभावना ज्यादा है।
भविष्य में भी इसी तरह औचक निरीक्षण किए जाएंगे। यदि किसी को अवैध खनन करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। प्रशासन का साफ संदेश है कि अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।