Faridabad Election Voter List Revision Process Begins for Panchayati Raj By-elections मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Election Voter List Revision Process Begins for Panchayati Raj By-elections

मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त

फरीदाबाद में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने तिगांव, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद में निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 27 March 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त

फरीदाबाद। पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिले के तीनों खंडों – तिगांव, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद में निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी है। तिगांव ब्लॉक में एसडीएम फरीदाबाद और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बल्लभगढ़ ब्लॉक में एसडीएम बल्लभगढ़ और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, तथा फरीदाबाद ब्लॉक में एसडीएम बड़खल और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को चुनाव संबंधित अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक विधानसभा की वर्तमान मतदाता सूची को हर गांव में वार्ड के अनुसार भेजा जाएगा। 11 अप्रैल को प्रत्येक गांव में मतदाता सूची का ड्राफ्ट उपलब्ध होगा। इसके बाद 11 से 18 अप्रैल तक लोग अपने नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 22 अप्रैल तक सभी आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। असंतुष्ट मतदाता 25 अप्रैल तक उपायुक्त के पास अपील कर सकते हैं, जिसका निपटान 6 मई तक होगा। अंत में, 13 मई 2025 को संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।