Faridabad LIC Agent Accused of Fraud for Embezzling Insurance Premiums एलआईसी किस्त जमा करने की फर्जी रसीद देकर लाखों की ठगी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad LIC Agent Accused of Fraud for Embezzling Insurance Premiums

एलआईसी किस्त जमा करने की फर्जी रसीद देकर लाखों की ठगी

फरीदाबाद के भूपानी थाना क्षेत्र में एक एलआईसी एजेंट राजेश कुमार झा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने फर्जी रसीद देकर दो लाख रुपये की बीमा किस्त हड़प ली। पीड़ित तैम्यूद्दीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 4 Feb 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
एलआईसी किस्त जमा करने की फर्जी रसीद देकर लाखों की ठगी

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। भूपानी थाना क्षेत्र में रह रहे एक एलआईसी एजेंट के खिलाफ भूपानी थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है उसने फर्जी रसीद देकर एक बीमा धारक द्वारा जमा किए जाने वाले किस्त की रकम को हड़प लिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित तैम्यूद्दीन बदरपुर सैद स्थित गांव कावरा में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि नीलम-बाटा रोड स्थित एलआईसी कार्यालय में कार्यरत एजेंट राजेश कुमार झा उनकी जान-पहचान है। राजेश कुमार झा ने उनकी और उनकी पत्नी फरजाना के नाम से दो-दो लाख का जीवन बीमा किया। वह हर तीन महीने पर एजेंट को 10 से 11 हजार रुपए देते रहे। वह उसका रसीद भी देता था। पीड़ित के अनुसार उन्हें घर बनाना था। ऐसे में वह जीवन बीमा के रूप में जमा रुपयों के अधार पर ऋण लेने की योजना बनाई। साथ ही नीलम-बाटा रोड स्थित एलआईसी के कार्यालय में ऋण के लिए आवेदन किया। उस दौरान अधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा बीमा का किस्त जमा नहीं जमा कराया गया। ऐसे उनका बीमा टूट गया है। इससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने आरोपी राजेश कुमार झा से बात की तो आरोपी अपने आपको बिहार में होना बताया और फरीदाबाद आकर बकाए किस्त की रमक को एलआईसी कार्यालय में जमा कराकर बीमा को चालू कराने का आश्वासन दिया। इस बाबत आरोपी ने पीड़ित को दो चेक भी दिए, जो बाउंस हो गया। पीड़ित की शिकायत पर भूपानी थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।