फसल का समय पर उठान के निर्देश
पलवल के नोडल प्रभारी सुधीर राजपाल ने होडल की नई अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने रबी सीजन में खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने, किसानों को सुविधाएं देने और मंडी में अव्यवस्था से बचने के लिए...

पलवल, कार्यालय संवाददाता। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा पलवल जिले के नोडल प्रभारी सुधीर राजपाल ने शनिवार को होडल की नई अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी सीजन में खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी व सुचारू होनी चाहिए। किसानों को न तो अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत हो और न ही भुगतान में देरी हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ कहा कि मंडी में किसानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। बिजली, पीने के पानी, शौचालय, बारदाना और साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर हो। किसानों को धूप से बचाने के लिए मंडी परिसर में छाया की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि खरीदी गई फसल का उठान तय समय के भीतर होना चाहिए, ताकि अनाज मंडी में अव्यवस्था की स्थिति पैदा न हो।
मंडी निरीक्षण के दौरान सुधीर राजपाल ने किसानों, आढ़तियों और मंडी प्रधान से बातचीत कर व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। इस मौके पर किसानों और आढ़तियों ने मंडी में टीन शेड बनाए जाने और फसल डालने के लिए कच्ची जमीन पर रैंप बनाए जाने की मांग रखी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा
निरीक्षण के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने होडल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, प्रसव कक्ष व लेबर रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली और स्टाफ को साफ-सफाई व समय पर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।