शराब के नशे में कीर्तन में घुसे युवक की पीट-पीटकर हत्या
फरीदाबाद के गांव सरूरपुर में एक कीर्तन समारोह के दौरान शराब के नशे में धुत युवक मुकेश की लाठी-डंडों से हत्या कर दी गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई ने पड़ोसी...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। गांव सरूरपुर में आयोजित एक कीर्तन समारोह में रविवार रात शराब के नशे में घुसे एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान संजय इंक्लेव निवासी 45 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। मुजेसर थाना की पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मुकेश देर रात कहीं से लौट रहा था। इस दौरान सरूरपुर में आयोजित हो रहे एक कीर्तन समारोह में घुस गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे नशे में होने के चलते घर जाने को कहा। वहां निकलते ही किसी ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर कर दिया। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की हरकत कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कीर्तन समारोह के बाहर रविवार रात करीब डेढ़ बजे एक युवक लाठी-डंडों से मुकेश को पीट रहा है। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी उसे लहुलूहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। खोजबीन के दौरान मुकेश लहुलूहान अवस्था में सरूरपुर स्थित एक धर्मकांटे के पास मिला। उसे बीके में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मामले में एक महिला के प्रेम-प्रंसग को लेकर रंजिश के पहलू से भी पुलिस जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मुकेश ट्रैक्टर चलाता था। उसकी बेटी की अगले महीने शादी होनी है। परिवार में इसकी तैयारी चल रही है।
परिजनों का यह है आरोप
मृतक के भाई सुरेश का आरोप है पड़ोसी राकेश और जोगिंदर ने उसके भाई की हत्या की है। क्योंकि उसके भाई मुकेश की पड़ोसी राकेश और जोगिंदर से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर झगड़े होते रहते थे। संजय कालोनी चौकी प्रभारी विजेंद्र ने बताया कि इसमें चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में किसी महिला को लेकर विवाद भी सामने आया है।
-----------------------------------
शराब पीने के दौरान हमला कर साथी की हत्या
फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-82 स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर शनिवार शाम शराब पीने के दौरान खाना बनाने को लेकर चार श्रमिकों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दो श्रमिकों ने एक साथी को लोहे की पाइप से पीट-पीट कर लहुलूहान कर दिया। रविवार शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मूलरूप से उत्तर प्रदेश स्थित बरेली के गांव साही निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल के रूप में हुई है। वह ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-82 स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर नौकरी करता था और निर्माणाधीन भवनों में सेटरिंग लगाने का काम करता था। मृतक के भतीजे धर्मवीर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है वह अपने चाचा छोटे लाल के अलावा गांव साही के ही मूल निवासी पप्पू और मुनीश के साथ एक झुग्गी में रहते हैं। वह जहां काम करते हैं, उसी कंस्ट्रक्शन साइट पर ही उनकी झुग्गी है। शनिवार शाम सभी झुग्गी में बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान उनमें रात का खाना बनाने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान पप्पू और मुनीश ने पास पड़े लोहे की पाइप उठाकर दोनों चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया। जबतक वह कुछ समझ पाते आरोपियों ने उनके सिर पर लोहे के पाइप से कई वार किए। इसमें चाचा छोटे लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।