Police Arrest Three Fake Candidates in CBSE Recruitment Exam in Faridabad शिक्षक पात्रता परीक्षा दे रहे तीन फर्जी परीक्षार्थी दबोचे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPolice Arrest Three Fake Candidates in CBSE Recruitment Exam in Faridabad

शिक्षक पात्रता परीक्षा दे रहे तीन फर्जी परीक्षार्थी दबोचे

फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी पुलिस ने सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटैट परीक्षा में तीसरे के नाम पर परीक्षा देने आए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि एक युवक ने रिंकू नामक परीक्षार्थी की जगह...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 22 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक पात्रता परीक्षा दे रहे तीन फर्जी परीक्षार्थी दबोचे

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी की पुलिस ने रविवार को सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटैट (सीबीएसई रिक्यूरटमेंट इग्जाम) परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आए तीन युवकों को अलग-अलग केंद्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पहले मामले में एनआईटी तीन के ई-ब्लॉक स्थित गीता बाल निकेतन में कार्यरत मीना बत्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि सीबीएसई की ओर से रविवार को रिक्यूरटमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें उन्हें परीक्षा केंद्र का उप पर्यवेक्षक बनाया गया था। परीक्षा प्रारंभ होने से पहले केंद्र पर आए परीक्षार्थियोंका बायोमैट्रिक जांच की जा रही थी। इस दौरान एक युवक का बायोमैट्रिक जांच में फिंगर प्रिंट मेल नहीं खाया। इसके बाद पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कृष्ण बताया। साथ ही कहा कि वह रिंकू नामक परीक्षार्थी की जगह पेपर देने आया था। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिंकू और कृष्ण दोनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी शिकायत में दयालबाग स्थित सूरजकुंड इंटरनेशल स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर भी जांच के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी को काबू किया गया। उसकी पहचान राजस्थान के दौसा निवासी भीमराज मीना के रूप में हुई। बायोमैट्रिक जांच के दौरान उसका आधार कार्ड की सख्या मूल परीक्षार्थी से मेल नहीं खाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।