किसानों को फसल बेचने में नहीं होनी चाहिए दिक्कत: एसडीएम
एसडीएम अश्वनी कुमार ने नूंह की अनाज मंडी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाना चाहिए और...

नूंह। एसडीएम अश्वनी कुमार ने मंगलवार को नूंह की अनाज मंडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। मंडी में साफ-सफाई, पीने के पानी, नापतोल, बिजली जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं लगातार बनी रहनी चाहिए। एसडीएम ने कहा कि किसानों की फसल को तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाए और खरीदी गई फसल का समय पर उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे खरीद एजेंसियों व मंडी एसोसिएशन के साथ तालमेल बनाकर रबी सीजन की खरीद प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करें। एसडीएम अश्वनी कुमार ने किसानों से भी अपील की कि वे अपनी फसल को पूरी तरह सुखाकर मंडी में लाएं ताकि नमी मानकों के अनुसार रहे और जल्दी खरीद हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि कटाई के बाद कुछ किसान खेतों में अवशेष जलाते हैं, जिससे जानमाल की हानि की संभावना रहती है और पर्यावरण को भी नुकसान होता है। इसलिए किसान अवशेषों में आग लगाने की बजाय उनका उचित प्रबंधन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।