गांव जवां में सरपंचों और पार्षदों का सम्मान
फरीदाबाद के गांव जवां में यूथ फॉर सर्व ऑर्गनाइजेशन द्वारा सम्मान महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सरपंचों और पार्षदों को पगड़ी और रामलला की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सोनू धारीवाल ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 30 April 2025 12:42 AM

फरीदाबाद। गांव जवां में यूथ फॉर सर्व ऑर्गनाइजेशन की ओर से सम्मान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के काफी गांवों के सरपंचों व पार्षदों को पगड़ी और रामलला की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष सोनू धारीवाल ने युवाओं से नशे से दूर रहने और समाज सेवा के लिए प्रेरित रहने की अपील की। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के तहत साइक्लोथॉन 2.0 की भी सराहना की। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग व समाजसेवी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।