असिस्टेंट प्रोफेसर की आत्महत्या मामले में मुकदमा दर्ज
मोदीनगर में असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कर्जदारों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने 60 लाख रुपए का कर्ज लिया था। आत्महत्या से पहले उन्होंने वीडियो में दबाव बनाने वालों का जिक्र...

मोदीनगर,संवाददाता। कर्जदारों से परेशान असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मृतक को मोटे ब्याज पर कर्ज दिया गया था,जिसे चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था। दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एमएम डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कर्जदारों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उन्होने एक मिनट 32 सैकेंड की वीडियो भी बनाई थी। जिसमें उन पर दबाव बनाने वालों का जिक्र किया गया था। बताया जा रहा है कि मृतक शेयर ट्रेडिंग में निवेश किया था। उन पर 60 लाख रुपए से अधिक का कर्जा हो गया था। कर्जदार से परेशान होकर उन्होने पांच दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया था। तीन दिन पहले उनकी मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई थी। मंगलवार को मृतक की पत्नी आरती ने मोदीनगर थाने तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर दिनेश कुमार निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर एमएम डिग्री कॉलेज,डॉ.प्रदीप शर्मा निवासी लाईब्ररियन एमएम डिग्री कॉलेज,हेम सिंह चपरासी निवासी एमएम डिग्री कॉलेज व डॉ. पायल मागो निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय उतरी दिल्ली के खिलाफ आत्महत्या उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होने बताया कि साक्ष्य एकत्र किए जा रहे है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।