पत्नी से मारपीट कर सामान जलाया
लोनी में एक महिला ने अपने ससुरालियों पर मारपीट, घर से निकालने और सामान जलाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, पति शमशेर ने मारपीट की और देवर ने भी उसे पीटा। महिला और उसके बेटे को घर से निकाल दिया...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 11 May 2025 07:41 PM

लोनी। लोनी थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने ससुरालियों पर मारपीट कर घर से निकालने और सामान जलाने का आरोप लगाया है। न्यू मुस्तफाबाद कालोनी निवासी नाजमा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि एक मई को पति शमशेर ने कहासुनी के बाद मारपीट की। आरोप है कि देवर ने भी पीटा। वह बेटे के साथ शिकायत करने पहुंचीं तो पति ने बेटे की जींस व सिलाई मशीन समेत अन्य सामान जला दिया और उन्हें बेटे के साथ घर से निकाल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।