Farmer Sets Himself on Fire at Solution Day in Modinagar Amid Police Inaction किसान कुर्ते में आग लगाकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFarmer Sets Himself on Fire at Solution Day in Modinagar Amid Police Inaction

किसान कुर्ते में आग लगाकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा

मोदीनगर में एक किसान ने पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में अपने कुर्ते में आग लगा ली। किसान ने आरोप लगाया कि भूमि माफियाओं ने उसकी कृषि भूमि बेच दी है, लेकिन पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 3 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
किसान कुर्ते में आग लगाकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा

मोदीनगर। पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान एक किसान शनिवार को अपने कुर्ते में आग लगाकर मोदीनगर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गया। आग देखकर अफरातफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाई। प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी है। तीन तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 174 शिकायतें पहुंचीं। इनमें से 12 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। मोदीनगर तहसील में एडीएम वित्त सौरभ भट्ट ने शिकायतें सुनीं। दोपहर करीब डेढ़ बजे गोविन्दपुरी कॉलोनी निवासी किसान सत्येंद्र कुमार अपने कुर्ते के निचले हिस्से में आग लगाकर भारत माता की जय बोलते हुए समाधान दिवस में पहुंच गया।

आग देखते ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने शोर मचा दिया। इसके बाद किसान के कुर्ते में आग को तुरंत बुझा दिया गया। किसान सत्येंद्र कुमार ने हाथ में एक प्रार्थनापत्र भी ले रखा था, जिसमें कार्रवाई न होने पर आत्मदाह करने की बात लिखी थी। आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। किसान का आरोप है कि कुछ भूमाफियाओं ने सांठगांठ कर उनकी कृषि भूमि बेच दी। पुलिस धोखाधड़ी के मामले में दो बार एफआर लगा चुकी है। इस पर उसने निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री दरबार में शिकायत दी, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। उपजिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती का कहना है कि पुलिस से मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। मोदीनगर के कार्यवाहक एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मोदीनगर तहसील में कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो का निस्तारण किया गया। सदर तहसील में जिलाधिकारी दीपक मीणा के सामने 49 शिकायतें आईं। इनमें से आठ का निस्तारण हुआ। वहीं, लोनी तहसील में एडीएम ई रणविजय सिंह के समक्ष 69 शिकायतें पहुंचीं। मौके पर दो निस्तारण कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।