फ्लैट के मीटर पैनल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
लोनी के अंकुर विहार क्षेत्र में एक फ्लैट के मीटर पैनल में रविवार दोपहर आग लग गई। दमकल कर्मियों और लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मीटर पैनल के पास रखे कपड़े जल गए। आग...

लोनी, संवाददाता। थाना अंकुर विहार क्षेत्र की एसएलएफ वेद विहार कालोनी स्थित एक फ्लैट में लगे मीटर पैनल में रविवार दोपहर आग लग गई। दमकल कर्मियों व लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल विभाग के उपनिरीक्षक गौरव कुमार ने बताया कि दोपहर करीब एक बजकर बीस मिनट पर लोगों ने एसएलएफ वेद विहार डी 176 श्याम गली स्थित एक फ्लैट के मीटर पैनल में आग लग गई। लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी। कुछ ही समय में पहुंचे दमकल कर्मियों ने लोगों के साथ आग पर पानी डालकर काबू पा लिया। इस दौरान मीटर पैनल के पास रखे कपड़े जल गए। उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।