सर्राफा व्यापारियों ने राज्यसभा सांसद के सामने कई मांग उठाई
गाजियाबाद में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की। उन्होंने स्वर्णकार और सर्राफा व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस दिलाने और पुराने सोने-चांदी की...

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिला। इस दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद से स्वर्णकार व सर्राफा व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस दिलाने की बात कही। साथ ही पुराने सोने चांदी को खरीदने की गाइड लाइन जारी करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सर्राफा व्यापारियों के साथ पूरे देश में लूट हत्या डकैती की घटनाएं हो रही है। ऐसे में उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिया जाए, ताकि वे अपनी सुरक्षा खुद कर सके। वहीं, पुराने सोने और चांदी को खरीदने की गाइडलाइन जारी होंगी, तो व्यापारियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि सोने पर एचयूआईडी जीएसटी जैसे मुद्दे को राज्यसभा में उठाया जाए। इस दौरान संघ के राष्ट्रीय सचिव लियाकत अली भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।