पार्षद पप्पू नागर संजय नगर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने
गाजियाबाद के संजयनगर में रामलीला कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। पार्षद पप्पू नागर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। महामंत्री अनुज राघव और कोषाध्यक्ष तरुण शर्मा बने। पिछली बार विवाद के चलते...

गाजियाबाद। संजयनगर स्थित रामलीला कमेटी की नई कार्यकारिणी की गठन हो गया है। आम सभा में स्थानीय पार्षद पप्पू नागर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही महामंत्री के रूप में अनुज राघव और कोषाध्यक्ष तरुण शर्मा को चुना गया है। पिछली बार कमेटी में विवाद की वजह से रामलीला का संचालन संयोजकों की देखरेख में हुआ था। रविवार को देर शाम तक चली आम सभा की बैठक की अध्यक्षता आरएस शर्मा ने और संचालन रविंद्र सिंह राणा ने किया। नई कमेटी का चुमान सभी की सहमति से हुआ। नवनियुक्त अध्यक्ष पार्षद पप्पू नागर ने कहा कि नई कमेटी सभी को साथ लेकर चलेगी और रामलीला को भव्य और आकर्षक बनाएगी। बैठक में राजनगर के पार्षद प्रवीण चौधरी, पूर्व अध्यक्ष संजीव चौधरी, कौशल शर्मा, अशोक चांदीवाल समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।