Outstanding Performance of Ghaziabad Students in JEE Session-2 Exam जेईई मेन सत्र 2 में जिले के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsOutstanding Performance of Ghaziabad Students in JEE Session-2 Exam

जेईई मेन सत्र 2 में जिले के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

गाजियाबाद के छात्रों ने जेईई सत्र-2 परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सक्षम गर्ग ने 99.996 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया 96 रैंक प्राप्त की है, जिसे उन्होंने अपनी स्वर्गीय मां को समर्पित किया। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 19 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
जेईई मेन सत्र 2 में जिले के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

गाजियाबाद। जेईई सत्र-2 की परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का परचम लहराया है। कई छात्रों ने परीक्षा में 99 फीसदी से अधिक पर्सेंटाइल लाकर नाम अपने परिवार के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। कड़ी मेहनत और लक्ष्य पर फोकस से छात्रों को यह मुकाम मिला है।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को देर रात जेईई मेन 2025 सत्र-2 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए, जिसमें जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिले के सक्षम गर्ग ने ऑल इंडिया 96 रैंक लाकर अव्वल आने का दावा किया है। वहीं, डीपीएसजी मेरठ रोड के भी छात्रों ने अच्छी रैंक हासिल कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अर्जुन वत्स को ऑल इंडिया 640 रैंक मिली है, जबकि शिखर मित्तल ने 694 रैंक प्राप्त किया है। इसके अलावा आकर्ष गर्ग को 763 तथा अरमान मुस्तफा को 885 रैंक मिली है।

ऑल इंडिया 96 रैंक लाने वाले सक्षम गर्ग स्वर्गीय मां को समर्पित की उपलब्धि

सक्षम गर्ग ने 99.996 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया 96 रैंक प्राप्त की है। सक्षम गर्ग नेहरू वर्ल्ड स्कूल के छात्र हैं। सक्षम गर्ग ने अपनी इस उपलब्धि को अपनी मां मंजू रानी को समर्पित किया, जिनको उन्होंने बचपन में ही खो दिया था। उनके पिता सुनील कुमार रेलवे से रिटायर हैं। सक्षम ने बताया कि तैयारी अच्छी थी मगर 96 रैंक की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने अपने कोचिंग सेंटर के शिक्षकों द्वारा कराई गई पढ़ाई के आधार पर ही परीक्षा की तैयारी की थी। उनका सपना आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग करना है।

आईएएस अफसर बन देश सेवा करना चाहते हैं आकर्ष गर्ग

महागुनपुरम सोसायटी में रहने वाले आकर्ष गर्ग ने 763 रैंक प्राप्त की है। डीपीएसजी मेरठ रोड में पढ़ाई करते हैं। सेल्फ स्टडी कर ये रैंक हासिल की हैं। सोशल मीडिया से बहुत दूरी बनाकर रखते हैं। आकर्ष कक्षा नौ से ही जेईई की तैयारी कर रहे हैं। पिता नितिन कुमार गर्ग एएलटी में सहायक महाप्रबंधक के पद पर हैं। माता निधि गर्ग आरकेजीआईटी-एम कॉलेज में एचओडी हैं। उनका सपना सिविल सर्विसेज में जाना है। वह आईएएस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहते हैं।

सोशल मीडिया से दूरी बना शिखर मित्तल ने जेईई में हासिल की 694 रैंक

अवंतिका कॉलोनी में रहने वाले शिखर मित्तल ने जेईई सत्र-दो में 694 रैंक हासिल की है। अब एडवांस की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि वह रोजाना आठ से नौ घंटे की पढ़ाई करते थे। उनका सपना आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना है। पिता अतुल मित्तल उद्यमी हैं और माता कल्पना मित्तल गृहिणी हैं। बड़ा भाई सिद्धार्थ मित्तल यूएस में पढ़ाई कर रहे हैं।

टॉपिक निर्धारित कर करते थे पढ़ाई, 640 रैंक प्राप्त की

सिहानी में रहने वाले अर्जुन वत्स ने जेईई में 640 रैंक हासिल की है। रोजाना शेड्यूूल बनाकर टॉपिक निर्धारित कर सात से आठ घंटे की पढ़ाई करते थे। सोशल मीडिया का उपयोग केवल टॉपिक क्लियर करने के लिए करते थे। उन्होंने बताया कि पिता आशीष कुमार त्यागी बिजनेसमैन व माता शशि त्यागी एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। फिलहाल जेईई एडवांस की तैयारी शुरू कर दी है। आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना सपना है।

अरमान मुस्तफा ने हर टॉपिक को बारीकी से समझकर तैयारी की

डीपीएसजी मेरठ में पढ़ने वाले छात्र अरमान मुस्तफा ने जेईई में 885 रैंक हासिल की है। वह संजय नगर में रहते हैं। शुरूआत में कोचिंग की थी बाद में सेल्फ स्टडी कर रहे हैं। हर टापिक को पूरी गहनता से पढ़ते हैं। पिता मोहम्मद अकरम अंसारी रेलवे में इंजीनियर हैं। माता निगार फातमा ग्रहणी हैं। अरमान का सपना आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते हैं। इसके बाद यूपीएसएस की तैयारी कर सिविल सेवा में जाना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।