युवक ने दुपट्टे से फंदा लगाकर दी जान
लोनी के मीरपुर हिंदू गांव में एक युवक ने पंखे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक, 22 वर्षीय आरीम, ट्रोनिका सिटी में कपड़े की फैक्टरी में काम करता था। पत्नी की आंख खुलने पर उसने पति को...

लोनी, संवाददाता। थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र स्थित मीरपुर हिंदू गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक ने कमरे में लगे पंखे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। मीरपुर हिंदू निवासी 22 वर्षीय आरीम ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कपड़े की फैक्टरी में सिलाई का कार्य करता था। उसके परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार रात वह कमरे में सोने चला गया था। सुबह करीब सवा छह बजे पत्नी की आंख खुलने पर पति को पंखे में दुपट्टे से लटकता देख चीख निकल गई। शोर सुनकर परिजन व आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजन ने फंदा खोलकर नीचे उतारा।
इसी बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। परिजन की ओर से शिकायत नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।