Training for Women in Self-Help Groups 25 Resource Person Positions Open in Ghaziabad रिसोर्स पर्सन के पदों पर परीक्षा 17 मई को होगी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTraining for Women in Self-Help Groups 25 Resource Person Positions Open in Ghaziabad

रिसोर्स पर्सन के पदों पर परीक्षा 17 मई को होगी

गाजियाबाद में ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए 25 रिसोर्स पर्सन पदों पर आवेदन मांगे हैं। 17 मई को विभिन्न ब्लाकों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 9 May 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
रिसोर्स पर्सन के पदों पर परीक्षा 17 मई को होगी

गाजियाबाद ,संवाददाता। ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए रिसोर्स पर्सन पदों पर आवेदन मांगे थे। जिले से विभाग ने 25 रिक्तियों पर सात मई तक आवेदन कराए। इसके लिए विभाग अब विकास भवन सहित विभिन्न ब्लाकों पर 17 मई को परीक्षाएं आयोजित कराएगा। डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अन्य जिलों से आए रिसोर्स पर्सन प्रशिक्षण देते थे। इसी कमी को देखते हुए जिले में 25 रिसोर्स पर्सन को नियुक्त करने का फैसला लिया। इन पदों पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आवेदन किया था।

25 रिक्तियों में 14 रिक्तियां ब्लॉक रिसोर्स पर्सन की हैं, तो वहीं 11 रिक्तियां जिला रिसोर्स पर्सन की है। इनकी नियुक्ति हो जाने के बाद अपने जिले के ही रिसोर्स पर्सन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देंगे। इनका चयन परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।