कार्यशाला में स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया
वैशाली स्थित सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में विश्व लिवर दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया गया। प्रमुख अतिथि नलिनी और कमलिनी अस्थाना रहीं।...

ट्रांस हिंडन। वैशाली स्थित सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विश्व लिवर दिवस पर कार्यशाला हुई। इसमें छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित कथक नृत्यांगना नलिनी अस्थाना और कमलिनी अस्थाना रहीं। छात्रों ने शराब से लिवर को होने वाले नुकसान पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। इसके बाद डॉ. तेजल, डॉ. बरुन और डॉ. राजेश डे ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए। कार्यशाला का आयोजन मैक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति गोयल ने विद्यार्थियों को संतुलित आहार लेने, व्यायाम करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।