मेट्रो स्टेशन पर युवक का आईफोन चोरी
गाजियाबाद के शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर एक युवक का आईफोन चोरी हो गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हुआ। पुलिस ने केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश जारी है। युवक का नाम दीपांशू भारद्वाज है, जो दिल्ली...

गाजियाबाद। शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर युवक का आईफोन चोरी कर लिया गया। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर आरोपी उसमें कैद मिला। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। वेव सिटी निवासी श्यामदत्त शर्मा ने नगर कोतवाली में शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा दीपांशू भारद्वाज दिल्ली जाने के लिए शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर गया था। मेट्रो में चढ़ते समय किसी ने उसका आईफोन चोरी कर लिया। श्यामदत्त का कहना है कि आईफोन चोरी करने वाला स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।