तमंचे और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
लोनी के अंकुर विहार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान फईम नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास एक तमंचा और कारतूस था। युवक ने बताया कि वह लोगों में डर पैदा करने के लिए हथियार रखता था। पुलिस ने उसे...

लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह शुक्रवार बाजार रोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कृष्णा चौक की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जिस पर युवक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में अपना नाम फईम निवासी खुशहाल पार्क कालोनी बताया। आरोपी ने बताया कि वह लोगों में अपना दबदबा बनाने और उन्हें डराने के लिए तमंचा रखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।