बिना तोड़े और उखाड़े एटीएम से 10 लाख की नकदी लेकर फरार
गुरुग्राम में एक एटीएम से 10 लाख रुपये चोरी हो गए। चोरों ने न तो एटीएम को उखाड़ा और न ही तोड़ा। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। आरोप है कि एटीएम में लगे डीवीआर, बैटरी और हार्ड डिस्क को भी चुराया गया...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-34 स्थित रिको ऑटो इंडस्ट्रीज के समीप लगे बैंक एटीएम से 10 लाख रुपये चोरी हो गए। हैरानी की बात यह है कि एटीएम को न तो उखाड़ा गया और न ही तोड़ा गया। पहली बार इस तरह की चोरी का मामला सामने आया है, जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इस इंडस्ट्रीज के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है। इसमें दो मशीन लगी हैं। इस एटीएम का रखरखाव हिटाची पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड करती है, जिसका मुख्यालय तमिलनाडू के चेन्नई के सिलिकॉन टावर में है। इस कंपनी में कार्यरत वकील गौरव कुमार ने थाना सदर में शिकायत दी है कि उसकी कंपनी एक्सिस बैंक के इस एटीएम का रखरखाव करती है।
एटीएम में 10 लाख रुपये थे। 30 अप्रैल की रात को इसे बिना तोड़े इस राशि को अज्ञात चोरों ने निकाल लिया है। आरोप है कि अज्ञात चोर इस एटीएम में लगे डीवीआर, बैटरी और हार्ड डिस्क को चुरा कर ले गए, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके। एटीएम से पीसी कोर और चेस्ट लॉक भी गायब है। थाना सदर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कंपनी के वकील गौरव कुमार से बात करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। पहली बार इस तरह का मामला सामने आया पुलिस के समक्ष इस तरह का मामला पहली बार आया है। एटीएम को खोलने के लिए चॉबी और अंदर लगे डिजिटल लॉक को खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है। ऐसे में इस कंपनी की कहानी को पुलिस अधिकारी पचा नहीं पा रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि रुपये चोरी होने की शिकायत चोरी होने के 10वें दिन दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस एटीएम को हैक करके हैकर्स ने यह राशि निकाली है। कंपनी को नोटिस देकर सवालों के जवाब मांगे गुरुग्राम पुलिस ने इस कंपनी को नोटिस जारी किया है। इसमें चोरी की इस घटना से जुड़े कुछ सवालों के जवाब मांगे गए हैं। इसने पूछा गया है कि एटीएम से रुपये चोरी होने की जानकारी कंपनी को कब लगी थी? चोरी की शिकायत 10 दिन बाद क्यों दी गई? इस एटीएम में राशि डालने की जिम्मेदारी किन-किन कर्मचारियों की है? चॉबी और डिजिटल लॉक का पासवर्ड किस-किस अधिकारी या कर्मचारी के पास रहता है? इस एटीएम में अंतिम बार कब राशि डाली गई थी और कितनी डाली गई थी? इसके अलावा एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज उपलब्ध करवाई जाए। कंपनी ने अब तक यह बताया सूत्रों के मुताबिक अब तक इस कंपनी ने पुलिस को बताया है कि एटीएम सर्विलांस टीम ने जांच में पाया कि इस एटीएम से 10 लाख रुपये की राशि निकल चुकी है, लेकिन किस खाते से रुपये निकाले गए हैं, यह जानकारी नहीं सामने आ रही है। जांच की गई तो पता चला कि एटीएम से यह राशि चोरी हो चुकी है। रखरखाव टीम की मिलीभगत का शक पुलिस को शक है कि रखरखाव टीम के किसी अधिकारी या कर्मचारी की इन चोरों के साथ साठ-गांठ हो सकती है। पुलिस यह भी अंदेशा जता रही कि हो सकता है कि इस एटीएम में रुपये डाले ही नहीं गए हैं। ऐसे में इस कंपनी से रुपये डालने को लेकर भी सबूत मांगे गए हैं। अलार्म नहीं बजा प्रत्येक एटीएम अलार्म से जुड़ा होता है। किसी भी तरह की गड़बड़ी होती है तो रखरखाव कंपनी के कार्यालय को तुरंत पता चल जाता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ है। इस एटीएम पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं था। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे रिको कंपनी और इस एटीएम के आसपास लगते सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि एटीएम के आसपास उस दौरान कौन-कौन से मोबाइल सक्रिय थे। क्या कहते हैं विशेषज्ञ एटीएम खोलने के लिए चाबी का इस्तेमाल होता है। इसको खोलने के बाद अंदर डिजिटल लॉक होता है, जो पासवर्ड डलने के बाद खुलता है। इसके बाद रुपयों की ट्रे तक कर्मचारी पहुंचता है। इसके बाद एटीएम में राशि डाली जाती है, जिसे ऑनलाइन देखा जाता है। एटीएम को बिना तोड़े या काटे 10 लाख रुपये निकलना आश्चर्यजनक है। ऐसा पहली बार सुना है। - नितिन राणा, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक इस मामले में रखरखाव कर रही कंपनी की शिकायत संदिग्ध लग रही है। 30 अप्रैल को एटीएम से रुपये चोरी होते हैं। चोरी के 10वें दिन शिकायत दी जाती है। एटीएम को बिना तोड़े और उखाड़े रुपये निकाले गए हैं। चाबी और पासवर्ड कंपनी अधिकारी या कर्मचारी के पास होता है। ऐसे में किसी न किसी की संलिप्तता शुरुआती जांच में लग रही है। इस कंपनी को नोटिस देकर कुछ सवालों का जवाब मांगा है। मामले की जांच शुरू कर दी है। - सुनील कुमार, प्रभारी, थाना सदर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।