College professors will teach school students to develop interest in science and mathematics विज्ञान और गणित में रूचि पैदा करने के लिए कॉलेज प्रोफेसर स्कूली विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCollege professors will teach school students to develop interest in science and mathematics

विज्ञान और गणित में रूचि पैदा करने के लिए कॉलेज प्रोफेसर स्कूली विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में गणित और विज्ञान विषय में रूचि पैदा करने के लिए कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 18 Jan 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on
विज्ञान और गणित में रूचि पैदा करने के लिए कॉलेज प्रोफेसर स्कूली विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे

गुरुग्राम। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में गणित और विज्ञान विषय के प्रति रूचि पैदा करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिले के दस सरकारी स्कूलों में होगा। इस कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों को कॉलेज के प्रोफेसर विज्ञान और गणित का ज्ञान देंगे। प्रोफेसर गणित और विज्ञान विषयों में दिलचस्पी भी पैदा करेंगे। कार्यक्रम में नौंवी और दसवीं के छात्र भाग लेंगे। इस दौरान ‌शिक्षक दोनों विषयों में विभिन्न प्रयोग करके भी दिखाएंगे। साथ ही इन विषयों से जुड़े करियर के विकल्प भी बताएंगे। शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम करने के लिए गुरुग्राम ब्लॉक से सात स्कूल, फर्रूखनगर से दो स्कूल और सोहना ब्लॉक से एक स्कूल का चयन किया है। विभाग इस आयोजन में 75 हजार रुपये खर्च करेगा। स्कूलों में आयोजन के लिए सोमवार को जिला परियोजना अधिकारी ने बजट भी भेज दिया है।

कार्यक्रम के लिए स्कूल प्राचार्य नजदीकी उच्च शिक्षण संस्थान से बात कर विशेषज्ञ का चयन करेंगे। 30 जनवरी से पहले ही इन स्कूलों में यह कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर विद्यार्थियों को विभिन्न संसाधनों का प्रयोग कर वैज्ञानिक और तकनीकी सोच विकसित करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान अच्छे प्रयोग करने वाले तीन विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। छात्रों को विज्ञान और ‌गणित विषय में आ रही समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।

इन स्कूलों में होगा कार्यक्रम

-गुरुग्राम ब्लॉक के राजकीय ‌वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौलताबाद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादीपुर, गुरुग्राम राजकीय हाईस्कूल 4/8 मार्ला, गुरुग्राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर4/7, गुरुग्राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा, गुरुग्राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चक्करपुर, गुरुग्राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन, फर्रुखनगर ब्लॉक से राजकीय हाईस्कूल कालियावास, फर्रुखनगर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बुढ़ेरा और सोहना ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, बादशाहपुर का चयन किया गया है।

कोट :

विद्यार्थियों में विज्ञान और ग‌‌णित विषय के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जिले के दस स्कूलों का चयन किया गया है। दस स्कूलों में 75 हजार रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। कॉलेज के प्रोफेसरों द्वारा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अलग-अलग गतिविधियों के बारे में भी बताया जाएगा।

-संगीता चौधरी, जिला परियोजना अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।