तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से कंपनी कर्मी की मौत
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक कंपनी कर्मी की मौत हो गई। सुनील कुमार अपने भाई के साथ पैदल जा रहा था जब बाइक ने उसे टक्कर मारी। सुनील को अस्पताल ले जाया गया, जहां...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वाहन के इंतजार में अपने भाई के साथ जा रहे कंपनी कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और चालक के खिलाफ बिलासपुर थाने में मामला दर्ज किया। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के हाथरस निवासी सुनील कुमार ने कहा कि वह वह अपने भाई बॉबी के साथ बिलासपुर एरिया में एक कंपनी में मजदूरी करता है। बीती सात मई को वह अपने भाई के साथ कंपनी में काम करने के बाद बावल जाने के लिए पचगांव चौक होते हुए पैदल जयपुर वाली साईड से जा रहे थे।
इसी दौरान जयपुर की ओर से एक तेज रफ्तार बाइक आई और बॉबी को सीधी टक्कर मार दी। बॉबी सडक़ पर गिरकर घायल हो गया, जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे को अंजाम देकर चालक बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।