Gurugram Accountant Embezzles 5 5 Crore Police Investigation Underway मुख्य लेखाकार पर कंपनी के पौने छह करोड़ हड़पने का आरोप, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Accountant Embezzles 5 5 Crore Police Investigation Underway

मुख्य लेखाकार पर कंपनी के पौने छह करोड़ हड़पने का आरोप

गुरुग्राम में एक कंपनी के मुख्य लेखाकार संदीप कुमार ने पौने छह करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। उन्होंने कंपनी के खातों से पैसे अपने खाते में जमा कर लिए। अब कंपनी के पास भुगतान करने के लिए पैसे नहीं हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 11 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
मुख्य लेखाकार पर कंपनी के पौने छह करोड़ हड़पने का आरोप

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एक कंपनी में मुख्य लेखाकार के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने पौने छह करोड़ रुपये की चपत लगा दी। गुरुग्राम पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कयाम गाह रिट्रीट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बिलाल अहमद छपरी ने पुलिस आयुक्त को शिकायत दी कि उनकी सुकुन कश्मीर प्राइवेट लिमिटेड और एबी छपरी रिट्रीट एलएलपी नाम से भी कंपनी है। तीनों कंपनियों का मुख्यालय सेक्टर-74ए स्थित डीएलएफ कार्पोरेट ग्रींस में हैं। शिकायत में कहा कि 19 साल से उनकी कंपनी में सेक्टर-76 स्थित सनसिटी एवेन्यू निवासी संदीप कुमार काम कर रहे थे। लंबे समय से कार्यरत होने के चलते कंपनी ने इनके ऊपर विश्वास किया। इन्हें कंपनी के बैंक से जुड़े सभी पासवर्ड उपलब्ध करवाए गए। बैंक से लेन-देन के ओटीपी भी इनके मोबाइल पर आते थे। आरोप लगाया कि विश्वास को लेकर धोखा मिला है। आरोप है कि पिछले महीने छह मार्च को संदीप कुमार ने कंपनी छोड़ दी। जब खातों की जांच करवाई तो पता चला कि संदीप ने कंपनी ने करीब पौने छह करोड़ रुपये अपने खाते में जमा करवा दिए हैं। तीनों कंपनियों से यह राशि भेजी गई है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि करीब 50 परिवारों की आजीविका उनकी कंपनियों पर पूरी तरह से निर्भर है। इस धोखाधड़ी की वजह से कंपनी के खाते में रुपये नहीं है। कंपनियों की बैंक और बाजार की बड़ी देनदारियां हैं, जिन्हें चुकाने के लिए उनके पास राशि नहीं है। कर्मचारियों का वेतन, विक्रेताओं के भुगतान और दैनिक कार्यों के संचालन में दिक्कत आ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।