मनोहर नगर में सीवर के पानी की निकासी नहीं
गुरुग्राम के मनोहर नगर के निवासियों ने मंगलवार को सीवर के पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। दो महीने से गलियों में सीवर का पानी भरा हुआ है, जबकि कई शिकायतें निगम को की गई हैं। स्थानीय लोग...

गुरुग्राम। गलियों में सीवर का पानी भरने से परेशान मनोहर नगर के लोगों ने मंगलवार को सुबह गली में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि लगातार शिकायतों के बाद भी उनकी कॉलोनी के सीवर लाइन को साफ नहीं किया जा रहा है। दो माह से लगातार सीवर का पानी गलियों में भरा हुआ है। इसको लेकर कई बार निगम अधिकारियों को शिकायतें की जा चुकी है। लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इसकी शिकायत करेंगे। स्थानीय निवासी संजू ने बताया कि उनकी कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो व जाम की समस्या से 200 से अधिक परिवारों के लोग जूझ रहे हैं।
हर समय सीवर का पानी गलियों में भरा होने के कारण यहां बिमारी फैलने का भी डर लोगों को सता रहा है। आरोप है कि निगम ने सीवर सफाई को लेकर करोड़ों रुपयों के टेंडर निजी एजेंसियों को दिए हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी ना तो शिकायतों का समाधान हो रहा है और ना ही सीवर की सफाई का काम निगम द्वारा किया जा रहा है। मनोहर नगर में सीवर जाम की समस्या का जल्द समाधान करवाया जाएगा। इसको लेकर संबधित जेई को निर्देश दे दिए हैं। - विजय ढाका, मुख्य अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।