रिश्वत लेने के आरोप में इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज
गुरुग्राम में हरियाणा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उद्योग विभाग के इंस्पेक्टर राकेश यादव के खिलाफ 60 हजार रुपये की रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया है। सन्नी यादव ने पीएमईजीपी योजना के तहत लोन के लिए...

गुरुग्राम। हरियाणा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उद्योग विभाग के एक इंस्पेक्टर के खिलाफ लोन दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपये की रिश्वत लेने पर केस दर्ज किया है। जांच जारी है। नारनौल के भांखरी गांव निवासी सन्नी यादव ने एसीबी को शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में रोजगार की तलाश में थे, तभी उन्हें पता चला कि पीएमईजीपी योजना के तहत सरकार स्वरोजगार के लिए 35 प्रतिशत सब्सिडी के साथ लोन दे रही है। सन्नी ने अक्तूबर में पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया। वह आवेदन की स्थिति जानने के लिए नारनौल स्थित जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) कार्यालय गए और इंस्पेक्टर राकेश से मिले।
इंस्पेक्टर ने आवेदन पत्र की जांच की और बताया कि दस लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हो जाएगा। 60 हजार रुपये का शुल्क नकद देना होगा, उसने रकम दे दी। इसके बाद भी लोन नहीं मिला तो एसीबी से शिकायत की। एसीबी ने जांच पूरी करने के बाद मार्च में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पाया गया कि इंस्पेक्टर राकेश यादव ने 60 हजार रुपये की रिश्वत ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।