कर्ज के बोझ तले दबे मेडिकल स्टोर संचालक ने फांसी लगाकर जान दी, जेब से सुसाइड नोट बरामद
Amroha News - शनिवार सुबह 35 वर्षीय नौरंग का शव घर के पास आम के पेड़ पर लटका मिला। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें 11 लाख रुपये के कर्ज के कारण आत्महत्या का जिक्र किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

मेडिकल स्टोर संचालक का शव शनिवार सुबह घर के नजदीक आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटका मिला। उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कर्ज के बोझ तले दबे होने की वजह से सुसाइड की बात कही गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर खुर्द निवासी 35 वर्षीय नौरंग पुत्र चेतराम शुक्रवार रात किसी समय घर से निकल गया। सुबह में खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने घर से 50 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे नौरंग का शव लटका देखकर गांव में खबर की।
परिवार व गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें 11 लाख रुपये का कर्ज होने की बात कहते हुए सुसाइड का जिक्र किया गया है। अपील की गई है कि उसके परिजनों को कर्ज अदायगी के लिए परेशान न किया जाए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक अपने पीछे पत्नी प्रियंका, मासूम बेटे विनीत तथा बेटी वंदनी और निधि को रोते-बिलखते छोड़ गया है। परिजनों के मुताबिक मृतक पर काफी कर्ज था। कोतवाल वरुण कुमार ने बताया कि मामला सुसाइड का है। मृतक एक सुसाइड नोट छोड़ गया है, जिसमें लिखा है कि मेरे ऊपर 11 लाख का कर्ज है। मेरे घर वालों को परेशान ना किया जाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।