Job Fairs to Provide Employment Opportunities for Skilled Youth in Gurugram प्रशिक्षुओं की प्री-प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेले लेगेंगे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsJob Fairs to Provide Employment Opportunities for Skilled Youth in Gurugram

प्रशिक्षुओं की प्री-प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेले लेगेंगे

गुरुग्राम में कौशलयुक्त युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्री-प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत जॉब फेयर आयोजित किए जाएंगे। अप्रैल से जून के बीच विभिन्न आईटीआई में जॉब फेयर होंगे। हरियाणा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 17 April 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षुओं की प्री-प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेले लेगेंगे

गुरुग्राम। कौशलयुक्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्तर पर महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं को प्री-प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत रोजगार देंगे। इसके लिए जिले की विभिन्न आईटीआई में अप्रैल से जून माह के बीच जॉब फेयर आयोजित किए जाएंगे। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप सिंह कादियान ने बताया कि आईटीआई प्रशिक्षुओं की अंतिम परीक्षा जुलाई-अगस्त में आयोजित होने की संभावना है। प्रशिक्षुओं के लिए प्री-प्लेसमेंट ऑफर की व्यवस्था करने के लिए, प्रत्येक आईटीआई द्वारा अपने संस्थानों में जॉब/अपरेंटिस मेला आयोजित किया जाना है। अप्रैल से जून की अवधि के लिए प्री-प्लेसमेंट जॉब फेयर शेड्यूल तैयार किया गया है। शेड्यूल के तहत 25 अप्रैल व 4 जून को राजकीय आईटीआई गुरुग्राम, 9 मई को राजकीय आईटीआई मौजाबाद, 21 मई को राजकीय आईटीआई सोहना तथा 12 जून को राजकीय आईटीआई (महिला) में जॉब फेयर आयोजित किए जाएंगे। जॉब फेयर/कैंपस साक्षात्कार में केवल हरियाणा के मूल निवासी आईटीआई प्रशिक्षुओं को ही शामिल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।