NHAI Initiates Construction of Six Foot Over Bridges on Delhi-Jaipur Highway दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अगस्त माह तक छह एफओबी बनेंगे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsNHAI Initiates Construction of Six Foot Over Bridges on Delhi-Jaipur Highway

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अगस्त माह तक छह एफओबी बनेंगे

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर छह फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जो अगस्त तक पूरा होगा। निर्माण पर करीब 12 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सिग्नेचर टावर एफओबी की स्थिति खराब है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 23 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अगस्त माह तक छह एफओबी बनेंगे

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर छह फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अगस्त माह तक यह एफओबी बनकर तैयार हो जाएंगे। एनएचएआई ने इस साल फरवरी माह में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नए एफओबी निर्माण का काम एक कंपनी को आवंटित किया है। इस कंपनी को दो पुराने एफओबी की मरम्मत करने का काम इस कंपनी को सौंपा गया है। इसके ऊपर करीब 12 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। जिला गुरुग्राम सीमा में यह एफओबी रामपुरा, मानेसर स्थित एनएसजी कैंपस और गांव बिनौला में बनाए जाएंगे। रेवाड़ी जिला की सीमा में यह एफओबी गांव राठीवास, मालपुरा और जयसिंह खेड़ा में बनाया जाएगा। जयसिंह खेड़ा हरियाणा और राजस्थान के बॉर्डर पर स्थिति है। इसके अलावा गांव सिधरावली और गांव खरखड़ा में निर्मित एफओबी की मरम्मत करवाई जाएगी।

सिग्नेचर टावर एफओबी बदतर अवस्था में

एनएचएआई का दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिग्नेचर टावर के समीप एफओबी बना हुआ है। ये देखरेख के अभाव में अब बदतर स्थिति में हो गया है। इसके एस्क्लेटर से मशीन चोरी हो चुकी है। एस्क्लेटर बदतर अवस्था में है। इसकी वजह से लोगों को पैदल ही इस हाईवे को पार करना पड़ता है, जिससे सड़क हादसा होने का डर बना रहता है।

जल्द शुरू होगा चार एफओबी का निर्माण

वहीं, जीएमडीए की तरफ से ओल्ड दिल्ली रोड, शीतला माता रोड के अलावा गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर रहेजा मॉल और सीडी चौक के समीप एफओबी तैयार किए जाएंगे। इन एफओबी के निर्माण पर करीब 16 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इन एफओबी में लिफ्ट और एस्क्लेटर तैयार किए जाएंगे। इससे लोगों को इन सड़कों को पार करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। जीएमडीए ने इन एफओबी की लोकेशन को तय कर लिया है। अगले एकाध महीने में निर्माण शुरू हो जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ गांव नरसिंहपुर में निर्माणाधीन एफओबी का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने का दावा जीएमडीए ने किया है।

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर छह एफओबी का निर्माण का टेंडर आवंटित किया जा चुका है। इसके तहत काम शुरू हो चुका है। अगस्त माह के अंदर इन सभी एफओबी का निर्माण कर दिया जाएगा। इसके अलावा दो एफओबी की मरम्मत भी करवाई जाएगी।

- प्रकाश तिवारी, प्रबंधक, एनएचएआई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।