शंकर चौक पर यातायात सुगम करने के लिए ट्रायल होगा
गुरुग्राम के शंकर चौक पर यातायात सुगम करने के लिए ट्रायल किया जाएगा। यातायात पुलिस आयुक्त विरेंद्र विज की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जाम की समस्या का समाधान खोजा गया। यू-टर्न्स का उपयोग करके...

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित शंकर चौक पर यातायात सुगम करने के लिए यातायात पुलिस की तरफ से जल्द ही ट्रायल किया जाएगा। इस सिलसिले में सोमवार को यातायात पुलिस आयुक्त विरेंद्र विज की अध्यक्षता में बैठक हुई। शंकर चौक पर अक्सर जाम की समस्या रहती है। ऐसे में यातायात पुलिस आयुक्त विरेंद्र विज ने एक बैठक बुलाई। इसमें आईआरटीई इंजीनियरिंग शाखा से रोहित बलूजा, यातायात निरीक्षक लोकेश, जोनल अधिकारी कृष्ण कुमार और जीएमडीए के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद सभी ने इस चौक का निरीक्षण किया। मौजूद कट, यू-टर्न, सर्विस लेन का मूल्यांकन किया। इसके बाद फैसला लिया कि डीएलएफ साइबर सिटी से आने वाले वाहनों को वापस गोल्फ कोर्स रोड पर जाने के लिए शंकर चौक पर बने पहले यू टर्न का प्रयोग करना होगा। इफको चौक (जयपुर) की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को वापस जयपुर की तरफ जाना है तो वे शंकर चौक पर बने दूसरे यू टर्न का प्रयोग करेंगे। डूंडाहेड़ा की तरफ से आने वाले वाहन जयपुर या साइबर सिटी की तरफ जाने के लिए एंबीयंस मॉल अंडरपास यू टर्न का प्रयोग करेंगे। ट्रायल सफल होने के बाद इसे लागू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।