gurugram traffic police advisory there will be diversion on some roads on 11 april गुरुग्राम में इन सड़कों पर 11 अप्रैल को न जाएं, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram traffic police advisory there will be diversion on some roads on 11 april

गुरुग्राम में इन सड़कों पर 11 अप्रैल को न जाएं, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Gurugram Traffic Advisory: गुरुग्राम जिले में 11 अप्रैल को साइक्लोथॉन साइकिल रैली पहुंचेगी। इस रैली के कारण शहर की कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायर्वजन रहेगा।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामWed, 9 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में इन सड़कों पर 11 अप्रैल को न जाएं, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुग्राम जिले में 11 अप्रैल को साइक्लोथॉन साइकिल रैली पहुंचेगी। इस दौरान सात घंटे तक कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायर्वजन रहेगा। इसको लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे 11 अप्रैल को ट्रैफिक डायवर्जन निर्देशों का पालन करें

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 11 अप्रैल को सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक पाली- धौज फरीदाबाद बल्लभगढ़ रोड से होते हुए साइक्लोथॉन रैली बादशाहपुर ठेठर-लाला खेड़ली-मुंडावर-हरचंदपुर बस स्टैंड-किरनकी खेड़ली चौक-नेनेड़ा टोल- लखुवास टी-प्वाइंट से दाए मुड़कर सोहना आने के कारण सड़क बंद रहेगी।

पलवल से सोहना आने वाले वाहनों के लिए मुंबई एक्सप्रेसवे के गोल चक्कर से सोहना तक आने वाली सड़क बंद रहेगी। सोहना से धुनेला सर्विस रोड सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। सोहना से फरीदाबाद जाने वाले वाहन पलवल रोड से फरीदाबाद जा सकते है।

सोहना से गुरुग्राम होते हुए फरीदाबाद जा सकते है। सोहना से नूंह रोड से केएमीपी चढ़कर फरीदाबाद एक्सप्रेसवे से जा सकते है। पलवल से वाया सोहना तावडू जाने वाले वाहन मुम्बई एक्सप्रेसवे से केएमपी होते हुए तावडू जा सकते है। जिनका सोहना में प्रतिबंद रहेगा।

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ रही सर्दर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) की मरम्मत का काम गुरुवार से शुरू हो जाएगा। अधिकारियों की मानें तो उम्मीद है कि अगले डेढ़ महीने में मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा। इससे द्वारका एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम-सोहना हाईवे तक आवागमन सुगम हो जाएगा। इससे इस रोड से रोजाना निकल रहे करीब 50 हजार वाहन चालकों को फायदा मिलेगा।