MCD Mayor bjp candidate Sardar Raja Iqbal Singh attack AAP said We dont need advice हमें उनकी सलाह की जरूरत नहीं; AAP पर भाजपा के मेयर उम्मीदवार का बड़ा हमला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़MCD Mayor bjp candidate Sardar Raja Iqbal Singh attack AAP said We dont need advice

हमें उनकी सलाह की जरूरत नहीं; AAP पर भाजपा के मेयर उम्मीदवार का बड़ा हमला

  • आम आदमी पार्टी इस चुनाव में उम्मीदवार ना उतारने का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने भाजपा पर उनके पार्षदों को खरीदने का आरोप लगाया है। इस बीच सरदार राजा इकबाल सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे दिल्ली के लोगों की जीत बताया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
हमें उनकी सलाह की जरूरत नहीं; AAP पर भाजपा के मेयर उम्मीदवार का बड़ा हमला

दिल्ली में होने वाले मेयर और डिप्टी के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सरदार राजा इकबाल सिंह और जय भगवान यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किय। इन दोनों प्रत्याशियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया, सांसद कमलजीत सेहरावत की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर आम आदमी पार्टी इस चुनाव में उम्मीदवार ना उतारने का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने भाजपा पर उनके पार्षदों को खरीदने का आरोप लगाया है। इस बीच सरदार राजा इकबाल सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे दिल्ली के लोगों की जीत बताया है।

उन्होंने कहा, यह दिल्ली की जनता की जीत है जो आप सरकार से तंग आ चुकी थी। अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और दिल्ली का विकास शुरू होगा। पूरे सिविक सेंटर में कमल खिलेगा क्योंकि हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आप नेता सौरभ भारद्वाज के बयान पर उन्होंने कहा, हमें उनकी सलाह की जरूरत नहीं है। लोगों ने उन्हें (आप) 5 साल का मौका दिया और उन्होंने जो काम किया, उससे जनता ने उन्हें उखाड़ फेंका हम अच्छा काम करेंगे।

उन्होंने कहा, दिल्ली में सबसे बड़ा मुद्दा सफाई है। दिल्ली साफ और हरी-भरी होनी चाहिए। हम शैक्षणिक सुविधाओं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर काम करेंगे और सभी बस्तियों में स्वच्छता बनाए रखने की कोशिश करेंगे।

इससे पहले दिल्ली भाजपा ने नामांकन दाखिल करने के आखिरी सोमवार को दोनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दोनों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए कहा, “दिल्ली को मिलेगा मज़बूत नेतृत्व “दिल्ली का विकास” ही भाजपा की प्राथमिकता है।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा ने महापौर चुनाव के लिए संगठनात्मक अनुभव और जमीनी जुड़ाव को प्राथमिकता देते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की है। महापौर पद के लिए राजा इकबाल सिंह और उप-महापौर पद के लिए जय भगवान यादव को उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर और उप महापौर का चुनाव 25 अप्रैल को होने वाला है।