690-Bed Hospital Under Construction in Madipur at 269 Crores Project Delays Due to Funding Issues दिल्ली में तीन अस्पतालों का निर्माण इस वर्ष पूरा होगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi News690-Bed Hospital Under Construction in Madipur at 269 Crores Project Delays Due to Funding Issues

दिल्ली में तीन अस्पतालों का निर्माण इस वर्ष पूरा होगा

नई दिल्ली में तीन अस्पतालों का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा। मादीपुर में 690 बेड का अस्पताल 270 करोड़ की लागत से बन रहा है, जिसमें 92% कार्य पूरा हो चुका है। गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल का नया ब्लॉक भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 March 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में तीन अस्पतालों का निर्माण इस वर्ष पूरा होगा

प्रोजेक्ट अपडेट - मादीपुर में 269 करोड़ की लागत से बन रहा 690 बेड का अस्पताल

- गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल में नया ब्लॉक बनाया जा रहा

- फंड में देरी और काम धीमा होने से अटके तीन प्रोजेक्ट

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में तीन स्थानों पर निर्माणाधीन अस्पतालों का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी की ओर से हस्तसाल और मादीपुर में नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल में नया ब्लॉक बनाया जा रहा है। तीनों भवनों का निर्माण इसी वर्ष पूरा होने की उम्मीद है।

हस्तसाल में पीडब्ल्यूडी ने जून 2021 में 237 करोड़ की लागत से अस्पताल के भवन का निर्माण शुरू किया था। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2023 में भवन का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अभी 25 फीसदी काम बाकी है। इस निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य अब जून 2025 रखा गया है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि फंड की कमी की वजह से निर्माण कार्य धीमा हो गया था। दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद जनहित के प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा है। तीनों प्रोजेक्ट छह माह में पूरे होने की उम्मीद है।

मादीपुर में 690 बेड का अस्पताल बन रहा

मादीपुर में भी पीडब्ल्यूडी 690 बेड के अस्पताल का निर्माण कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के इस प्रोजेक्ट पर कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी ने नवंबर 2020 में काम शुरू किया था। करीब 270 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का 92 फीसदी काम हो चुका है, आठ फीसदी काम बाकी है। इस अस्पताल का निर्माण बीते साल 31 मार्च तक पूरा किया जाना था। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि समय पर अनुमति नहीं मिलने से प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हो सका। अस्पताल का निर्माण कर रही फर्म को करीब 189 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

विद्युतीकरण का काम बाकी

दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल में नया ब्लॉक का निर्माण कार्य भी देरी से चल रहा है। अक्तूबर 2019 में काम शुरू किया गया था। अप्रैल 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था। करीब 135 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में भवन बनकर तैयार हो गया है। पीडब्ल्यूडी के मुताबिक, विद्युतीकरण का काम कराया जा रहा है। तीन-चार माह में इस ब्लॉक का काम पूरा हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।