AAP Urges BJP to Meet Delhi Residents Expectations Amid Municipal Challenges निगम में आप निभाएगी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका : अंकुश नारंग, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAAP Urges BJP to Meet Delhi Residents Expectations Amid Municipal Challenges

निगम में आप निभाएगी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका : अंकुश नारंग

कहा-जलभराव, बिजली, पानी, साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत सहित अन्य कार्यों के लिए भाजपा जिम्मेदार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
निगम में आप निभाएगी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका : अंकुश नारंग

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने भाजपा को दिल्लीवालों की उम्मीदों पर खरा उतरने की सलाह दी है। आप का कहना है कि वह निगम में जिम्मेदार और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। लोगों से जुड़े मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी। आप ने कहा कि बरसात में जलभराव से बचने के साथ ही 24 घंटे बिजली व साफ पानी देने, साफ-सफाई और सड़कों की मरम्मत समेत अन्य कार्यों के लिए अब भाजपा जिम्मेदार है। निगम में आप नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि आप की मांग है कि भाजपा, एमसीडी कमिश्नर को हाउस टैक्स में छूट और 12 हजार कर्मचारियों को पक्का करने की फाइल को तत्काल पास करने का निर्देश दें। आप सरकार ने सदन में इन दोनों प्रस्ताव को पास किया था। नारंग ने बुधवार को सिविक सेंटर में प्रेसवार्ता कर कहा कि आप सदन में सबसे पहली आवाज कर्मचारियों को पक्का करने के लिए उठाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद कर्मचारियों की सैलरी देरी से आने लगी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आप ने कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए कहा था और काफी हद तक लैंडफिल को खत्म कर चुके थे। अब भाजपा की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।