ABVP Calls for Youth Participation in Nationwide Civil Defense Mock Drill Amid Security Threats एबीवीपी ने मॉक ड्रिल में सभी युवाओं को शामिल होने का आह्वान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsABVP Calls for Youth Participation in Nationwide Civil Defense Mock Drill Amid Security Threats

एबीवीपी ने मॉक ड्रिल में सभी युवाओं को शामिल होने का आह्वान

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
एबीवीपी ने मॉक ड्रिल में सभी युवाओं को शामिल होने का आह्वान

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार 7 मई को देशभर में आयोजित की जा रही ‘सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में युवाओं-विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आह्वान किया है। हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे जिनमें साइबर हमले और शत्रुतापूर्ण गतिविधियां भी शामिल हैं। इसके अंतर्गत यह राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल नागरिक और संस्थागत तंत्र की तैयारियों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है। इस अभ्यास में एयर रेड वॉर्निंग सायरन का परीक्षण, क्रैश ब्लैकआउट अभ्यास, नागरिकों की सुरक्षित निकासी का पूर्वाभ्यास, और विद्यार्थियों व आम नागरिकों को आपात स्थिति में सुरक्षा के उपाय सिखाने का प्रशिक्षण सम्मिलित है।

साथ ही रडार स्टेशन, पावर प्लांट्स जैसी महत्वपूर्ण जगहों को छिपाने के लिए रणनीति, स्थान के अनुकूल बनकर छिपने की तकनीकों का अभ्यास भी किया जाएगा। एबीवीपी द्वारा बयान में कहा गया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल हमारी सेना की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक विशेषकर युवा वर्ग का साझा उत्तरदायित्व है। हमारे विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय ऐसे केंद्र बनने चाहिए जो जागरूकता, सतर्कता और तैयारियों का प्रतीक हों। एबीवीपी देशभर के विद्यार्थियों, युवाओं और शैक्षणिक संस्थानों से आह्वान करती है कि वे इस ‘मॉक ड्रिल में पूरी सक्रियता से भाग लें, प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, और एक सजग, अनुशासित एवं सुरक्षित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में शामिल होने के लिए हम सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों से आह्वान करते हैं कि वे इस अभियान में पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ भाग लें और ‘सुरक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। देश के नागरिकों को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहना होगा। वर्तमान का भारत आंतकी घटनाओं का मुंहतोड़ प्रतिकार करने में सक्षम है। देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका के प्रति सजग रहना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।