डीयू में एबीवीपी ने निकाली छात्रा सम्मान यात्रा
डूसू ऑफिस के बाहर राहुल गांधी का पुतला फूंका नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली

डूसू ऑफिस के बाहर राहुल गांधी का पुतला फूंका नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में किरोड़ीमल कॉलेज से डूसू ऑफिस तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को छात्रा सम्मान यात्रा निकाली। जिसमें डीयू की छात्राओं ने हिस्सा लिया। एबीवीपी द्वारा जारी जानकारी में कहा गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में राहुल गांधी के अनधिकृत आगमन एवं इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) की सचिव मित्रविंदा कर्णवाल को उनके कार्यालय में प्रवेश से रोकने, उनके साथ अभद्रता करने तथा आम छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने की घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रा सम्मान यात्रा निकाली।
डूसू कार्यालय तक पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने यहां राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने कहा कि 22 मई की घटना मेरे लिए व्यक्तिगत नहीं, बल्कि प्रत्येक छात्रा के स्वाभिमान का विषय है। एक निर्वाचित प्रतिनिधि होने के बावजूद मेरे साथ किया गया व्यवहार लोकतंत्र पर सीधा आघात है। यह घटना कांग्रेस एवं एनएसयूआई की उस मानसिकता को उजागर करती है, जिसमें महिला नेतृत्व एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान नहीं है। इसके विरोध में आज हमने 'छात्रा सम्मान यात्रा' निकालकर यह संदेश दिया है कि हम छात्राओं के सम्मान की रक्षा हेतु सदैव प्रतिबद्ध हैं। मित्रवृंदा का आरोप है कि 22 मई को उनको डूसू ऑफिस में राहुल गांधी के आने के कारण घुसने नहीं दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।