अपडेट:: शर्मनाक:: विमान में यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब किया
दिल्ली से बैंकॉक जा रहे एयर इंडिया के विमान में एक यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब कर दिया। आरोपी को एक महीने के लिए नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने मामले की गंभीरता से...

- दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था एयर इंडिया का विमान - कंपनी ने मामले की जानकारी डीजीसीए को दे दी है
- कंपनी ने आरोपी यात्री को नो फ्लाई लिस्ट में डाला
नई दिल्ली़ मुंबई एजेंसी। दिल्ली से बैंकॉक जा रहे एयर इंडिया के विमान में एक यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब कर दिया। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए एयरलाइन से पूछताछ होगी।
एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, बुधवार को दिल्ली से बैंकॉक जा रहे विमान में एक यात्री द्वारा अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। मामले में उक्त यात्री को एक महीने के लिए नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गय है। सूत्रों की मानें तो विमान यात्री ने एक एमएनसी में काम करने वाले सीनियर एक्जक्यूटिव के ऊपर पेशाब किया। कंपनी ने बताया कि मामले की जानकारी डीजीसीए को भी दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि अगर कोई गलत हरकत सामने आई है तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्ति को इस संबंध में चेतावनी जारी की गई है।
पीड़ित ने शिकायत से मना किया
विमान के क्रू सदस्यों ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराने की पेशकश की गई थी लेकिन उस समय उसने इसके लिए मना कर दिया था। प्रवक्ता ने कहा कि स्वतंत्र समिति इस मामले की अपने स्तर पर जांच कर रही है। समिति अपने स्तर पर फैसला लेगी। एयर इंडिया ने ये भी कहा कि ऐसे मामलों को लेकर डीजीसीए ने जो भी मानक तैयार किए हैं उसका पालन हो रहा है।
........
पहले भी हुई ऐसी घटना
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में भी एक यात्री ने बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। घटना 26 नवंबर 2022 को हुई थी। मामले में एयर इंडिया ने विमान यात्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। साथ ही यात्री को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया था। आरोपी यात्री को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।